लोकसभा चुनाव के दौरान एनडीटीवी के रवीश कुमार ने बनारस स्थित कबीर मठ जाकर वहां के प्रमुख से बात की. उन्होंने इस दौरान मठ के प्रमुख महंत विवेक दास से मौजूदा समय में देश की राजनीति और समाज में फैली कूरीतियों जैसे तमाम मुद्दों पर बात की. रवीश कुमार के प्राइम टाइम में कबीर मठ के प्रमुख महंत विवेक दास ने बताया कि आज के राजनेता कबीर के रास्ते या आदर्श पर राजनीति नहीं कर सकते. नेता सिर्फ आज दोहा सुना सकते हैं. कबीर के आदर्शों की बात करें तो उसमें कोई छोटा बड़ा नहीं है, सभी एक समान हैं. उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी रविदास मंदिर इसलिए जाते क्योंकि वहां उन्हें अपना वोट बैंक दिखता है. पीएम वहां श्रद्धा और प्रेम से नहीं जाते हैं. रवीश कुमार से बातचीत के दौरान महंत विवेक दास ने कहा कि आज हिन्दु परिषद ने राम को पहले की तुलना में संकुचित किया है. आज राम का नाम लेने वाले भी कम हो होने लगे हैं. उन्होंने कहा कि कबीर ने जैसी बातें की है अपने समय में उसका कोई विरोध नहीं कर सकता.