रवीश के प्राइम टाइम में महंत विवेक दास ने कहा - जाति कभी नहीं टूटेगी

रवीश कुमार के प्राइम टाइम में कबीर मठ के प्रमुख महंत विवेक दास ने कहा कि राजनीति की वजह से जातियां बची रहेंगी और इन्हें कोई नहीं तोड़ पाएगा. उन्होंने कहा कि राजनीति है तो आज तक जातियां बची हुई हैं.