इस उदास दौर में झूमने की ख्वाहिश कितनी महंगी है ये तब पता चलता है जब कोई देश कोविड-19 से लड़ रहा हो और उसे एक लंबे समय के लड़ाई के बाद काबू कर लिया हो. न्यूजीलैंड के लेबर पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री 39 साल की जेसिंडा अर्डर्न ने अपने देश को बताया है कि न्यूजीलैंड में एक भी करोना पॉजिटिव केस नहीं बचा है. यह सब उन्होंने ताली बजाकर हासिल नहीं की बल्कि अपनी योजनाओं को जमीन पर उतारा और जनता के साथ बेहतर संवाद कायम किया. न्यूजीलैंड में अब तक 22 लोगों की मौत हुई है पंद्रह सौ से ज्यादा केस आए हैं. 1482 अब तक ठीक हो चुके हैं.
न्यूजीलैंड में नाइट क्लब पूरी तरह खुल गया है रातें फिर से जवान होने लगी है. पाबंदी हटा ली गई हैं कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम चल रहा है. सरकार को भी भरोसा है कि अगर कोई आ गया तो ढूंढ लिया जाएगा. इधर अगर भारत की बात की जाए तो भारत के गुरूग्राम में एक सरकारी अस्पताल के दम पर कोरोना से लड़ाई जारी है.