PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन (Christopher Luxon) के बीच वार्ता के बाद भारत और न्यूजीलैंड ने रक्षा सहयोग संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया से बात की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री लक्सन और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत करता हूं. प्रधानमंत्री लक्सन का भारत के साथ पुराना नाता रहा है. इस साल के रायसीना डायलॉग के मुख्य अतिथि के रूप में उनके जैसे युवा, ऊर्जावान, प्रतिभाशाली नेता का होना हमारे लिए खुशी की बात है".