महाराष्ट्र के चिकित्सा विभाग ने एक अध्ययन किया है जिससे पता चला है कि राज्य में कोविड से मरने वालों में से ज्यादातर ने टीके नहीं लिए थे. मरने वाले 95 प्रतिशत कोविड मरीजों ने टीका नहीं लगवाया था. टीका लेकर मरने वालों में दोनों डोजों लेने वालों की संख्या 12 प्रतिशत है. टीका नहीं लेने वाले मरीजों में मृत्यु दर 35 प्रतिशत से अधिक है. टीका लेने वालों में यह दर 13 प्रतिशत है. शायद यही कारण है कि भारत में टीका केंद्रों पर भारी भीड़ देखी जा रही है.