मध्यम वर्ग और उसका पार्टनर निम्न मध्यम वर्ग महंगाई के साथ जीना सीख चुका है. उसे आप इस बात से नहीं डरा सकते कि होम लोन की दरें बढ़ने वाली हैं. पिछले वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति की दर का औसत 12.96 प्रतिशत रहा. यह 30 साल में सबसे अधिक बताया जा रहा है. इसका मतलब है कि आपकी कमाई और बचत दोनों तेजी से घटी हैं. मिडिल क्लास का दुख महंगाई या मुद्रास्फीति नहीं, धर्म की असुरक्षा है.