रवीश कुमार का प्राइम टाइम : सबका भारत या एकतरफा भारत? पार्ट-7

  • 36:52
  • प्रकाशित: अप्रैल 19, 2022
मध्यम वर्ग और उसका पार्टनर निम्न मध्यम वर्ग महंगाई के साथ जीना सीख चुका है. उसे आप इस बात से नहीं डरा सकते कि होम लोन की दरें बढ़ने वाली हैं. पिछले वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति की दर का औसत 12.96 प्रतिशत रहा. यह 30 साल में सबसे अधिक बताया जा रहा है. इसका मतलब है कि आपकी कमाई और बचत दोनों तेजी से घटी हैं. मिडिल क्लास का दुख महंगाई या मुद्रास्फीति नहीं, धर्म की असुरक्षा है.

संबंधित वीडियो