दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) के ट्वीट के साथ अपलोड की गई टूल किट को लेकर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि यह भारत की छवि खराब करने की साजिश है. लेकिन ग्रेटा थनबर्ग का नाम उसका काम उसकी उम्र के साल से कहीं ज़्यादा बड़ा है. वह मिट्टी, हवा और पानी के हक को लेकर सारी दुनिया की सरकारों से लड़ने निकल पड़ी है. जलवायु को लेकर केवल नीति बनाने और काम न करने वाली हर सरकारों की आलोचना करती है. उसकी वफ़ादारी हवा और पानी से है. उसकी बहादुरी की कोई सीमा नहीं. वर्ना 16 साल की उम्र में 13 दिन 8 घंटे तक अटलांटिक महासागर के थपेड़ों का सामना करना हर किसी के बस की बात नहीं है. इस साल ग्रेटा नोबेल शांति पुरस्कार के दावेदारों में से है. समंदर के बीच में अकेले रह कर अपने इरादों का इम्तेहान देने वाली ग्रेटा के लिए हिन्दुस्तान से एक पैग़ाम है.