रवीश कुमार का प्राइम टाइम : सचिन वाजे ने मुकेश अंबानी के घर के पास आतंकी साजिश की झूठी कहानी क्यों बनाई?

  • 6:40
  • प्रकाशित: मार्च 17, 2021
क्या मुकेश अंबानी के घर के पास आतंकी साजिश किसी और ने नहीं खुद मुंबई पुलिस के एक एपीआई ने रची थी? जांच एजेंसी एनआईए (NIA) को अब तक मिले सबूतों और एपीआई (API) सचिन वाजे की गिरफ्तारी से, अब ये केवल सवाल नहीं, लगभग पुख्ता तथ्य हो चुका है. लेकिन ये जवाब मिलना अभी बाकी है, कि वाजे ने देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास आतंकी साजिश की झूठी कहानी क्यों बनाई? और किसके कहने पर?

संबंधित वीडियो