रफाल विमान को लेकर कठिन प्रश्नों की नई कड़ी आ गई है. फ्रांस की ऑनलाइन खोजी पत्रिका मीडियापार्ट में यान फिलिपिन ने तीसरी कड़ी छाप दी है. मीडियापार्ट ने अपनी पहली रिपोर्ट में लिखा था कि रफाल डील में संदिग्ध बिचौलिए हैं. रिश्वतखोरी की गई है और कानूनी प्रावधानों से छेड़छाड़ की गई है. भ्रष्टाचार के प्रावधान हटा दिए गए हैं. अपनी रिपोर्ट में फिलिपिन ने ये दावा किया था कि रफाल समझौते में एक भारतीय बिचौलियों को 8 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई.