सरकार ने राफेल सौदे की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति जेपीसी के गठन की मांग ठुकरा दी है. सरकार का कहना है कि सीवीसी और सीएजी पहले से ही इस मामले को देख रहे हैं. इस बीच रफाल सौदे पर अब सियासी लड़ाई तेज़ हो गई है. अब तक कांग्रेस ही हमलावर नज़र आ रही थी, लेकिन बीजेपी ने भी कांग्रेस पर हमला करते हुए इस सौदे में सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को घसीट लिया है. पार्टी ने राहुल गांधी पर अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा बनने का भी आरोप लगाया है और साफ कहा है कि राहुल गांधी उन ताकतों का हिस्सा बन गए हैं जो इस सौदे को रद्द कर देश की सुरक्षा को कमजोर करना चाहते हैं.