कश्मीर के हालात का जायजा लेने यूरोपियन संघ के सांसद श्रीनगर के दौरे पर थे तो वहां के हालात के बारे में बताने के लिए सिविल सोसायटी के कई लोग जंतर मंतर पर थे. नंदिता नारायण, शबनम हाश्मी, एम जे विजयन, साई बाला, हनन मोल्ला, गुलाम नबी आजाद, अनी राजा जैसे लोगों ने नागरिक समाज से भी आह्वान किया कि देश भर में पढ़ रहे या काम कर रहे कश्मीरी नौजवानों के साथ खड़े हों और इंसाफ और शांति की इस जंग में उनका साथ दें. अनुच्छेद 370 और 35 ए हटाने का जो फैसला सरकार ने किया उसके बाद से जम्मू कश्मीर के लोगों की जिंदगी अभी तक सामान्य नहीं हुई है. 86 दिन हो चुके हैं और वहां के हालात से नाराज लोगों ने जंतर मंतर पर जमा होकर और प्रतिरोध के गीत गाकर जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ एकजुटता दिखाई.