रवीश की रिपोर्ट: वोट देते सितारों पर रही मीडिया की नजर

  • 17:13
  • प्रकाशित: अप्रैल 29, 2019
चौथे दौर का मतदान ख़त्म हो चुका है 9 राज्यों की 72 सीटों पर आज वोट पड़ गए. राजस्थान में 2014 के मुक़ाबले इस बार 2.91 फ़ीसदी ज़्यादा वोट पड़े हैं. ओडिशा में भी 2014 के मुक़ाबले मतदान का प्रतिशत काफ़ी बढ़ा है. लेकिन ये ताज़ा आंकड़ा अगले कई दिन तक बदलता रहेगा. इस बार चुनाव आयोग वोटिंग के आख़िरी आंकड़े देने में कई-कई दिन लगा दे रहा है. देखें रवीश कुमार की पूरी रिपोर्ट

संबंधित वीडियो