रवि भटनागर ने उत्तर पूर्वी राज्यों के लिए रेकिट की योजना साझा की

  • 1:03
  • प्रकाशित: अक्टूबर 02, 2022
रेकिट के विदेश मामलों और पार्टनरशिप SOA के निदेशक रवि भटनागर ने कहा, "हम अपने कार्यक्रम द बर्ड्स एंड बीज़ टॉक के आधार पर तीन वर्षों से नागालैंड सरकार का समर्थन कर रहे हैं और हम इस साल हॉर्नबिल महोत्सव में सरकार के साथ साझेदारी करने के लिए बहुत उत्सुक हैं." उन्होंने कहा कि रेकिट ने हाइजीन पार्टनर बनने और अपने कार्यक्रम को अन्य उत्तर पूर्वी राज्यों में ले जाने की योजना बनाई है. 

संबंधित वीडियो