भारत की विविधता को लेकर संघ की विचारधारा पर समय-समय पर काफी सवाल उठते रहे हैं. इन्हीं सवालों का जवाब देने के लिए संघ के नेता सुनील आंबेकर ने एक किताब लिखी है जिसकी चर्चा उन्होंने NDTV से अपनी खास बातचीत में की है. बता दें कि वरिष्ठ प्रचारक सुनील आंबेकर पिछले 15 वर्षों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में राष्ट्रीय संगठन मंत्री का दायित्व संभालते रहे हैं. सुनील आंबेकर की लिखी यह पहली ऐसी किताब है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह आधिकारिक और प्रमाणिक रूप से एक साथ आरएसएस का भूत, भविष्य और वर्तमान बताएगी. इसमें राम मंदिर, समान नागरिक संहिता, हिंदुत्व और जाति-व्यवस्था आदि मुद्दों पर भी आंबेकर ने संघ के नजरिए से रौशनी डाली है. देखे रिपोर्ट