दिल्ली सीएम केजरीवाल ने नाबालिग से रेप मामले पर कहा कि पुलिस दोषियों को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रही है. इस मामले में उन्होंने पुलिस कमिश्नर से भी बात की है. जांच जारी है और उम्मीद है कि दोषी जल्द से जल्द पकड़े जाएंगे. दिल्ली सरकार दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की कोशिश करेगी. पीड़िता के परिवार को 10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा.