बच्चियों के साथ रेप की घटनाएं रोकने के लिए सरकार द्वारा कड़े कानून बनाने के बाद भी इस तरह की घटनाओं में कोई कमी नहीं आ रही है. ताजा मामला हरियाणा के फरीदाबाद का है जहां एक 4 साल की बच्ची के साथ रेप करने के बाद उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. मामले को छिपाने के लिए आरोपी ने बच्ची की हत्या के बाद उसके शव को कंटेनर में छिपाने की कोशिश भी की. इस मामले में फरीदाबाद पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.