Ranveer Allahbadia Controversy: AIB से India Got Latent तक, गालियां ही हैं हंसाने का एक मात्र साधन?

  • 6:32
  • प्रकाशित: फ़रवरी 11, 2025

Ranveer Allahabadia Viral Video News: रणवीर इलाहाबादिया को अपनी भद्दी टिप्पणी के मामले में लगता है अभी काफी कुछ झेलना पड़ेगा. उनके माफी मांगने के बावजूद उनके खिलाफ गुस्सा और कानूनी कार्रवाई बढ़ती जा रही है. दो राज्यों की पुलिस से लेकर NHRC और संसदीय समिति तक इस मामले में एक्टिव हो चुके हैं. उनके खिलाफ एक व्यक्ति ने तो ईनाम तक घोषित कर दिया है. लेकिन सवाल ये की क्या लोगों को हसाना केवल गलियों की भरोसे ही बचा रह गया ये चिंता का विषय है

संबंधित वीडियो