2 जी घोटाला : फैसले के बाद बोले सुरजेवाला, बदनामी का बैज मोदी जी को लगना चाहिए

  • 2:29
  • प्रकाशित: दिसम्बर 21, 2017
मनमोहन सिंह की यूपीए 2 सरकार को हिला देने वाले 2G घोटाले में ए राजा और कनिमोई सहित सभी आरोपियों को आज CBI अदालत ने बरी कर दिया. कोर्ट ने कहा कि उनके खिलाफ कुछ भी साबित नहीं हो पाया. अदालत ने यहां तक कहा कि डॉट की बात किसी ने सुनी ही नहीं. दरअसल कोई घोटाला ही नहीं हुआ. इसके बाद NDTV से बात करते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ये बदनामी का बैज किसी को लगना चाहिए वो पीएम मोदी और जेटली जी को लगना चाहिए. इसे वे भ्रष्टाचार के खिलाफ बैज की तरह सीने पर लगा कर घूमते थे. कोर्ट के फ़ैसले से साफ़ है वे साज़िशकर्ता थे.

संबंधित वीडियो