झारखंड में 11 साल की बच्ची की भूख से मौत के मामले में केंद्रीय खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने कहा है कि मामले की जांच के लिए एक टीम भेजी जा रही है. उन्होंने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उनका कहना है कि किसी भी राज्य में राशन बांटने के लिए आधार कार्ड जरूरी नहीं है.