एक बार इस्तेमाल कर फेंके जाने वाले यानी सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगाम कसने की सरकार के स्तर पर युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है. पीएम मोदी के आह्वान के बाद उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के मंत्री रामविलास पासवान, प्लास्टिक के विकल्प की तैयारियों में जुटे हुए हैं. चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार प्लान और काम दोनों एक साथ करने में विश्वास रखती है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने साफ कर दिया कि किसी भी स्तर पर लोगों के स्वास्थ के साथ समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मोदी सरकार ने मन बना लिया है कि प्लास्टिक को बैन करना है तो वह होकर रहेगा. इसके विकल्प और प्लास्टिक बैन करने से इंडस्ट्री में नौकरियों और अन्य परेशानियों पर राम विलास पासवान ने कहा कि अगर एक विकल्प बंद होता है तो दूसरा खुलेगा. यदि सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगेगा तो इसका जो विकल्प तैयार होगा. उससे भी रोजगार पैदा होगा.