मोदी सरकार ने 4.5 करोड़ गरीबों को रसोई गैस कनेक्शन दिया : पासवान

  • 10:08
  • प्रकाशित: जुलाई 20, 2018
लोकसभा में शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में बोलते हुए राम विलास पासवान ने कहा कि खुशी है, सरकार ने 20 AIIMS खोलने की बात कही, दिसंबर तक हर घर में बिजली पहुंचाई जाएगी.10 लाख परिवारों, 50 करोड़ लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस दिया गया. 4.5 करोड़ गरीबों को रसोई गैस कनेक्शन दिया गया, जन-धन खातों से 32 करोड़ गरीबों की बैंक तक पहुंच बनी. (सौजन्य:लोकसभा टीवी)

संबंधित वीडियो