अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

  • 3:48
  • प्रकाशित: अगस्त 03, 2020
राम मंदिर के भूमि पूजन समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या आ रहे हैं. इसे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अयोध्या के साकेत महाविद्यालय में हेलिपैड बनाए गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी यहीं उतरेंगे और फिर यहां से सड़क मार्ग से सभी जगह जाएंगे. जगह-जगह पर बैरियर और बल्लियां लगाई गई हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं. जिला प्रशासन के अधिकारी जायजा ले रहे हैं. अयोध्या के डीआईजी दीपक कुमार ने कहा कि 5 अगस्त का दिन ऐतिहासिक दिन है. प्रधानमंत्री के आगमन से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के साथ तालमेल स्थापित किया गया है.

संबंधित वीडियो