राज्यसभा चुनाव को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बेहद गंभीरता से ले रहे हैं. शायद यही कारण है कि गहलोत चुनाव के दौरान खुद पार्टी के पोलिंग एजेंट बने हैं. वरिष्ठ पत्रकार त्रिभुवन ने कहा कि गहलोत को पार्टी के बाहर और भीतर से चुनौती मिल रही है. ऐसे में उन्होंने एहतियात के तौर पर कमी नहीं छोड़ी है. इंटरनेट बंद करने के कदम को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.