इंडिया 7बजे : राज्यसभा के चुनाव इतने दिलचस्प कभी नहीं रहे

  • 16:33
  • प्रकाशित: मार्च 23, 2018
राज्यसभा के चुनाव इतने दिलचस्प कभी नहीं रहे. यूपी की दसवीं राज्यसभा सीट पर क्या हाथी जीतेगा या कमल खिलेगा. इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है. यूपी में हाल में दोनों उपचुनाव हारने के बाद यूपी से 10वीं राजस्यभा सीट पर जीत मायावती से लेकर अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ के लिए जैसे नाक का सवाल बन गया है. क्रॉस वोटिंग हर दल और खेमे में हुई है.

संबंधित वीडियो