सात दिवसीय अमेरिकी दौरा समाप्त कर स्वदेश लौटे पीएम मोदी का पालन एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत. वहीं बिहार में शुक्रवार से हो रही लगातार भारी बारिश ने राज्य के कई हिस्सों में सामान्य जनजीवन को प्रभावित कर दिया है और इसके चलते रेल यातायात, स्वास्थ्य सुविधाएं एवं स्कूल प्रभावित हुए हैं. इसके अलावा रक्षा मंत्री ने मझगांव बंदरगाह शिपबिल्डर्स लिमिटेड में आईएनएस खंडेरी को नौसेना में शामिल किए जाने के बाद कहा कि क्षेत्र में शांति बाधित करने वाले लोगों के खिलाफ नौसेना कड़ी कार्रवाई करेगी. दूसरी ओर अपने विवादित बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाली भोपाल से बीजेपी की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को एक और बड़ा बयान दिया. उन्होंने नवरात्र पर लाउडस्पीकर और डीजे देर तक बजाने को लेकर कहा कि क्या सारे नियम कायदे कानून क्या सिर्फ हिन्दुओं के लिए हैं. हम इसे नहीं मानेंगे. इसके अलावा शनिवार को महालया का त्योहार मनाया गया.पश्चिम बंगाल में इसे त्योहारी मौसम की शुरुआत माना जाता है, लेकिन इस बार बीजेपी और तृणमूल के लिए दुर्गा पूजा की छुट्टियां नहीं हैं. ममता बनर्जी इस दौरान राजनीति से ब्रेक लेने की बात ज़रूर कर रही हैं लेकिन बीजेपी की इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखती. मंगलवार को अमित शाह कोलकाता में होंगे. 2021 के विधानसभा चुनावों से पहले दुर्गा पूजा के आयोजन राजनीति का अखाड़ा बनते दिख रहे हैं.