कश्मीर मामले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद सियासी हंगामा हो गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'यह सच है कि जून के महीने में डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के बीच बातचीत हुई थी. लेकिन हमारे विदेश मंत्री जयशंकर ने बयान देते समय यह पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया कि कश्मीर के मुद्दे पर ट्रंप के साथ कोई बातचीत नहीं हुई. दोनों के बीच जब बातचीत हो रही थी, तो जयशंकर वहां मौजूद थे. कश्मीर के सवाल पर मध्यस्थता स्वीकार करने का कोई प्रश्न ही नहीं खड़ा होता. क्योंकि हम सच्चाई को जानते हैं कि यह शिमला समझौते की मंशा के खिलाफ होगा. यह हमारे राष्ट्रीय स्वाभिमान का सवाल है. हम सब चीजों से समझौता कर सकते हैं, लेकिन राष्ट्रीय स्वाभिमान से समझौता नहीं कर सकते. पाकिस्तान से बात होगी तो केवल कश्मीर पर बात नहीं होगी, पाक अधिकृत कश्मीर पर भी बात होगी.'