भारत में बने तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरने के लिये रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूरी तरह तैयार हैं. इस दौरान वह अधिकारियों से तेजस के बारे में जानकारी लेते दिख रहे हैं. कुछ ही देर में वह इस लड़ाकू विमान में उड़ान भरेंगे. राजनाथ सिंह इस विमान में उड़ान भरने वाले पहले रक्षा मंत्री हैं. इस विमान को 3 साल पहले ही वायु सेना में शामिल किया गया था. अब तेजस का अपग्रेड वर्जन भी आने वाला है. तेजस हल्का लड़ाकू विमान है, जिसे एचएएल ने तैयार किया है. 83 तेजस विमानों के लिए एचएएल को 45 हजार करोड़ रु. का ठेका मिला है.