रजत संब्याल जम्मू के रहने वाले हैं. 2012 से UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी. सपना IAS बनाने का था. 10 साल में 6 बार एग्जाम दिए, तीन बार Prelims में फेल हुए, दो बार Mains तक पहुंचे लेकिन इंटरव्यू तक नहीं पहुंच पाए. आखिरी प्रयास में इंटरव्यू तक पहुंचे लेकिन कुछ अंकों से दूर रह गए. रजत से बात की हमारी सहयोगी सुशील महापात्र ने. सुनिए रजत अपनी तैयारी के बारे में क्या कह रहे हैं, कहां कमी रह गई.