NDTV Khabar

रजत संब्याल: UPSC एग्जाम में 10 साल में छह कोशिशें नाकाम, फिर भी जिंदा है हौसले की उड़ान 

 Share

रजत संब्याल जम्मू के रहने वाले हैं. 2012 से UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी. सपना IAS बनाने का था. 10 साल में 6 बार एग्जाम दिए, तीन बार Prelims में फेल हुए, दो बार Mains तक पहुंचे लेकिन इंटरव्यू तक नहीं पहुंच पाए. आखिरी प्रयास में इंटरव्यू तक पहुंचे लेकिन कुछ अंकों से दूर रह गए. रजत से बात की हमारी सहयोगी सुशील महापात्र ने. सुनिए रजत अपनी तैयारी के बारे में क्या कह रहे हैं, कहां कमी रह गई. 



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com