पधारो म्हारे देश : 'राजस्थान में छोटे पर्यटक स्थलों को विकसित करना जरूरी'

  • 23:34
  • प्रकाशित: मार्च 03, 2019
एनडीटीवी की खास पेशकश 'राजस्थान: पधारे म्हारे देश' में राजस्थान में छोटी जगहों को पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित करने पर बात की गई. इस दौरान शोभा मोहन ने कहा कि आज जो राजस्थान घूमने आता है उसे बड़ी जगहों की जगर पर वैसी जगहें ज्यादा पसंद आती हैं जहां भीड़-भाड़ कम हो. ऐसे में हमें ऐसी जगहों को अच्छे से विकसित करने पर जोर देना चाहिए.

संबंधित वीडियो