राजस्थान के करौली में जमीन विवाद से जुड़े एक मामले में पुजारी को आग लगा दी गई थी. इलाज के दौरान पुजारी की मौत हो गई. इंसाफ की मांग को लेकर पुजारी के परिवार ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है. ग्रामीण और परिजन 50 लाख का मुआवजा, सरकारी नौकरी, सुरक्षा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोणीलाल मीणा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी.