राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर विधायक बनने के बाद 6 नेता कांग्रेस में शामिल हो गए थे. अब सभी विधायक सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. उन्होंने शीर्ष अदालत से अनुरोध किया है कि पार्टी व्हिप का उल्लंघन करने को लेकर उनके खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट में लंबित अयोग्यता याचिका को अपने पास ट्रांसफर कर ले. वहीं, बीजेपी चाहती है कि 14 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में शामिल होने से इन विधायकों को रोक दिया जाए.