राजस्थान में सियासी संग्राम के बीच विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों की जांच चल रही है. कांग्रेस की ओर से ऑडियो टेप जारी किया गया और दावा किया है कि इसमें मौजूद आवाज कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की है. राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को एसओजी की टीम मानेसर स्थित रिसॉर्ट पहुंची थी. कहा जा रहा था कि इस रिसॉर्ट में ही बागी विधायकों को रखा गया है, इनमें भंवरलाल शर्मा भी हैं. सूत्रों के मुताबिक, एसओजी टीम को इस रिसॉर्ट में पायलट खेमे के बागी विधायक नहीं मिले.