राजस्थान में सियासी संकट लगातार जारी है और यह धीरे-धीरे संवैधानिक संकट की ओर बढ़ता जा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र, अपने-अपने स्टैंड पर डटे हुए हैं. गहलोत चाहते हैं कि सोमवार से विधानसा सत्र बुलाया जाए ताकि वह अपना शक्ति प्रदर्शन कर सकें. वहीं राज्यपाल की दलील है कि उन्हें किसी फैसले पर पहुंचने के लिए और वक्त चाहिए. शनिवार को मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से मुलाकात का कार्यक्रम टलने के बाद CLP की बैठक की.