Bikaner Deer Hunt Viral Video: बीकानेर में चिंकारा हिरण के शिकार की सनसनीखेज घटना सामने आई. चिंकारा के शिकार के बाद ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से धर-दबोचा. इस दौरान 6 शिकारियों और पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पंजाब (Punjab) से आए शिकारियों ने बज्जू-दन्तौर बॉर्डर पर गोली मार कर हिरन का शिकार किया. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने 6 शिकारियों को दबोचा. ये शिकार जीप और थार गाड़ी में सवार होकर आए थे. आरोपियों से 12 बोर बन्दूक, 22 बोर राइफल और 103 कारतूस बरामद की गई. साथ ही दोनों गाड़ियों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.