Rajasthan News: : राजस्थान की टोल नीति (Toll Policy) में सुधारों से संबंधित बदलाव को मंजूरी दे दी गई है. बुधवार को जयपुर में राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड की बैठक में डिप्टी सीएम दीया कुमारी(Deputy CM Diya Kumari) ने टोल नीति में बदलाव के प्रस्ताव को मंजूरी दी. बैठक में डिप्टी सीएम(Deputy CM )और सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दीया कुमारी(Diya Kumari) ने अधिकारियों को प्रदेश के सभी टोल बूथों(toll booths) पर टोल कलेक्शन फास्टैग(toll collection fastag) से करवाने तथा सभी स्थानों पर रेट बोर्ड लगवाने के निर्देश दिये हैं. उन्होने कहा कि टोल बूथों(toll booths पर फास्टैग(fastag) लागू होने से आमजन को राहत मिलेगी.