Rajasthan Breaking News: राजस्थान के ब्यावर जिले में एक युवक को डंपर से उल्टा लटकाकर बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, डीजल और सीमेंट चोरी के शक में युवक लोहे की रॉड और बेल्ट से पिटाई की गई है. कांग्रेस के कई नेताओं ने युवक के पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करके कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह और उसके साथी परमेश्वर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस तीन अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.