Rajasthan: चार Female IAS Officers के जिम्मे 4 ताकतवर विभाग, क्या संकेत देना चाहती है Bhajanlal सरकार ?

  • 4:45
  • प्रकाशित: सितम्बर 06, 2024

108 IAS Transfers Rajasthan: गुरुवार को राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 108 IAS अधिकारियों की तबदला सूची जारी कर दी. इन तबादलों के बाद राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में आमूलचूल बदलाव साफ़ देखे जा सकते हैं. बड़े स्तर पर हुए इन तबादलों से भजनलाल सरकार द्वारा करप्शन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को मज़बूत करने का संकेत छुपा है. 4 महिला अफसरों को जिन विभागों की ज़िम्मेदारियां दी गई हैं उससे साफ़ है कि सरकार एक क्लीन इमेज के साथ काम करने की नीति पर काम कर रही है. यह सभी विभाग वो हैं जिनका आम जनता से सीधा संबंध है. 

संबंधित वीडियो