Rajasthan Flood: राजस्थान के कई इलाकों से ऐसी तस्वीरें आ रहीं हैं, जिनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. मीलों दूर तक इलाकों में पानी दिखाई दे रहा है. सवाई माधोपुर, बूंदी, उदयपुर, कोटा...कई ज़िलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. सैकड़ों गांव प्रभावित हैं. गाड़ियां पानी में तिनके की तरह बह रही हैं. लोगों की दुश्वारियों का फिलहाल कोई अंत होता दिखाई नहीं दे रहा है.