राजस्थान सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल पर 4 फीसदी वैट घटा दिया है. पेट्रोल पर वैट 30 से घटाकर 26 फीसदी कर दिया गया है, जबकि डीज़ल पर वैट 22 से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है. जिसके बाद से पेट्रोल डीज़ल के दामों में 2 रूपये 50 पैसे की कमी आई है. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इसका एलान हनुमानगढ़ के रावतसर में 'राजस्थान गौरव यात्रा' के दौरान किया. पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों को लेकर ये सवाल पूछा जा रहा था कि केंद्र और राज्य सरकारें टैक्स कम क्यों नहीं करतीं. टैक्स कम करने की शुरुआत राजस्थान ने की है जहां जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं.