Rajasthan CM News: राजस्थान (Rajasthan) में कौन होगा मुख्यमंत्री, बीजेपी (BJP) आलाकमान ने अबतक घोषणा नहीं की है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) सहित तीन लोगों को ऑब्जर्वर बना कर राजस्थान भेजा गया है. माना जा रहा है कि पर्वेक्षकों के पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री की घोषणा हो जाएगा. #rajasthannews #bjpcmcandidate #vasundhararaje #bababalaknath