पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. मुखर्जी के निधन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उनके राजनीतिक जीवन को याद किया. गहलोत ने कहा कि पूरा देश जानता है कि वह एक बुद्धिमान व्यक्ति थे और जिस प्रकार उन्होंने राष्ट्रपति और केंद्रीय मंत्री के रूप में देश को सेवाएं दी हैं वो इतिहास में दर्ज हो गई है. 2008 में आर्थिक नरमी में देश की जो स्थिति बिगड़ती थी, वही व्यक्ति थे, जिन्होंने आर्थिक स्थिति को संभाल लिया था.