राजस्थान में पिछले साल राजनीतिक संकट के लिए सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि राज्य सरकार को गिराने की कोशिशों को विफल कर इतिहास रच दिया गया जो भविष्य में लोकतंत्र को बचाने में मददगार होगा. गृह मंत्री अमित शाह पर सीधा आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा अमित शाह के कार्यालय और धर्मेंद्र प्रधान के आवास पर राजस्थान सरकार गिराने की साज़िश रची गई.