राजस्थान के कलाकार ने चंदन की लकड़ी से बनाई महिला की शानदार मूर्ति, एक करोड़ रखी कीमत

  • 4:13
  • प्रकाशित: अक्टूबर 19, 2022
जयपुर, के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कमलेश जांगिड़ ने चंदन की लकड़ी से महिला की शानदार नक्काशी बनाई है. कमलेश जांगिड़ ने कहा, “यह चंदन पर सावधानीपूर्वक नक्काशी की एक कला है, मैं यह तब से कर रहा हूं जब मैं छह साल का था. इस कला ने मुझे राष्ट्रीय पुरस्कार सहित कई पुरस्कार दिलाए हैं. मैंने 3.5 फीट लंबी चंदन की औरत बनाई है. मैंने इसकी कीमत 1 करोड़ रुपए रखी है."