दिल्ली में बुधवार की सुबह को ओले पड़े हैं. दिल्ली-NCR में सुबह 7 बजे के आसपास बारिश शुरू हुई, जिसके थोड़ी देर बाद ओलावृष्टि होने लगी. बारिश और आसमान में बादल छाए रहने की वजह से यहां पर तापमान में और गिरावट आ गई है. बता दें कि राजधानी में पिछले चार दिनों से बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि बुधवार को पूरे दिन बारिश होगी और कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं.