कम बारिश के चलते भाखड़ा बांध से पानी में कटौती के आसार

  • 3:51
  • प्रकाशित: जुलाई 11, 2014
भाखड़ा और पौंग के इलाके में 50 कम बारिश से भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड परेशान है। कम बारिश की वजह से भाखड़ा बांध में 40 कम पानी आया है, जबकि पौंग बांध में 60 कम पानी आया है। भाखड़ा ब्यास मैनेजमैंट बोर्ड का कहना है कि अगर यही हाल रहा, तो उन्हें पानी की सप्लाई में कटौती करनी पड़ेगी।

संबंधित वीडियो