लगातार हो रही बारिश के चलते बिहार की राजधानी पटना पर सैलाब आ गया है. वहां बसें नहीं नावें चल रही हैं. लेकिन ये हालात केवल बिहार तक ही सीमित नहीं है. बिहार से सटे झारखंड में भी बारिश का कहर शुरू हो गया है. सबसे खराब हालात साहिबगंज की है जहां कईं कालोनियां करीब-करीब पूरी तरह से बाढ़ के पानी में डूब गई है. देखें रिपोर्ट