लॉकडाउन के बीच फंसे 1200 मजदूरों को तेलंगाना से झारखंड लाने के लिए भारतीय रेलवे ने शुक्रवार सुबह विशेष ट्रेन चलाई. यह ट्रेन तेलंगाना से चलकर झारखंड के हटिया तक जाएगी. सामान्य स्थिति में जहां एक डिब्बे में 72 यात्री सफर कर सकते हैं, वहीं इस ट्रेन में एक डिब्बे में केवल 54 यात्रियों को बैठाया गया है. 24 कोच की यह ट्रेन आज रात करीब 11 बजे हटिया पहुंच जाएगी.