‘रेल रोको’ आंदोलन (Rail Roko Andolan) में रेल यात्रियों को हो रही असुविधा के लिए किसान यात्रियों (Passengers) से माफी मांग रहे हैं. इतना ही नहीं उनके लिए खाने-पीने का इंतजाम करके उनकी सेवा कर रहे हैं. NDTV के सहयोगी सौरभ शुक्ला ने बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन (Bahadurgarh Railway Station) से ग्राउंड रिपोर्ट की. आप देख सकते हैं कि किस तरह किसान रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पानी की बोतलें और कुछ खाने की चीजें दे रहे हैं. इसके साथ ही यात्रियों को उनकी वजह से हुई असुविधा के लिए खेद भी प्रकट कर रहे हैं. इस बीच एक किसान ने NDTV से बात करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई कृषि कानूनों को लेकर सरकार से है. हमारी लड़ाई आम लोगों से नहीं है. हमारी कोशिश है कि आम लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो.