फ्लेक्सी फेयर से परेशान रेल यात्रियों को जल्द ही थोड़ी राहत मिल सकती है. फ्लेक्सी फेयर वो फेयर थे जिससे जनता परेशान हो गई. जरुरत तो थी कि फ्लेक्सी फेयर के जरिए लोगों को मौका मिले कि वो यात्रा कर पाएं. सस्ते में यात्रा कर पाएं या थोड़ा ज्यादा पैसा देकर भी काम चल जाए. लेकिन अब फ्लेक्सी फेयर की समीक्षा चल रही है, क्योंकि फ्लेक्सी फेयर तो उल्टा पड़ गया. इसकी जो रकम देनी होती है वो मौजूदा एयर फेयर के बराबर होती है. रेलमंत्री ने कहा संभव है कि फ्लेक्सी फेयर में थोड़ा बदलाव हो.