कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) के खिलाफ 75 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति के मामले में केस दर्ज किया गया है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी. गौरतलब है कि जांच एजेंसी ने तीन राज्यों, दिल्ली, महाराष्ट्र और कर्नाटक में कांग्रेस नेता शिवकुमार से संबंद्ध 14 संपत्तियों पर छापेमारी की. बयान में कहा गया है, 'सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन में कर्नाटक सरकार के पूर्व मंत्री (मौजूदा विधायक) के खिलाफ अपने और अपने परिवार के नाम पर लगभग 74.93 करोड़ की आय सेे अधिक संपत्ति रखने के आरोप में केस दर्ज किया है '